Search
Saturday 9 April 2016
  • :
  • :

एनएचपीसी की 38वीं वार्षिक आम बैठक

एनएचपीसी की 38वीं वार्षिक आम बैठक

फ़रीदाबाद :-एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 38वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन 26 सितंबर 2014 को फरीदाबाद में किया गया ।  श्री आर॰एस॰ टी॰ शाई, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया ।  इस बैठक में  स्वतंत्र निदेशकों सहित एनएचपीसी निदेशक मंडल के सदस्यगण तथा विद्युत मंत्रालय व एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।सभा को संबोधित करते हुए श्री आर॰एस॰ टी॰ शाई, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने कंपनी की सफलता में सहयोग देने के लिए सभी  शेयरधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।  श्री आर॰एस॰ टी॰ शाई ने एनएचपीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद प्राप्त की गई  उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । 

            31 मार्च 2014 को समाप्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत  करते हुए श्री आर॰एस॰ टी॰ शाई ने कहा  कि बेशक एनएचपीसी का  शुद्ध लाभ  978.79 रुपए रहा, जिसका मुख्य कारण उधार ली गई धनराशि का भुगतान तथा सुबानसिरी   लोअर तथा तीस्ता लो डैम-IV परियोजनाओं में हुए अन्य प्रशासनिक खर्च रहे, चूंकि इन परियोजनाओं पर निर्माण गतिविधियां लंबे समय तक बाधित रही थी । श्री शाई ने यह भी बताया कि कंपनी का  इस वर्ष बिक्री कारोबार गत वर्ष के 5,369 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,397 करोड़ रुपए हुआ है  तथा वर्ष 2013-14 के लिए निदेशक मंडल ने 0.30 रुपए प्रति शेयर (लाभांश छोड़कर) का लाभांश देने की सिफ़ारिश की है ।   श्री आर॰एस॰ टी॰ शाई ने ये भी बताया कि कंपनी ने अपनी संस्थापित क्षमता में 760 मेगावाट (240 मेगावाट  उड़ी –II पावर  स्टेशन तथा 520 मेगावाट पार्बती – III पावर स्टेशन) की वृद्धि  दर्ज की है । वर्तमान में  एनएचपीसी की 3,290 मेगावाट क्षमता की 4 जलविद्युत परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं तथा 5,115 मेगावाट क्षमता की 5 परियोजनाएं मंजूरियों के विभिन्न चरणों में हैं । इसके अतिरिक्त जम्मू – कश्मीर राज्य में 2,120 मेगावाट क्षमता की तीन परियोजनाएं एवं मणिपुर में 66  मेगावाट की एक जलविद्युत परियोजना को  सयुंक्त उद्यम कंपनियों के माध्यम से क्रियान्वित करना प्रस्तावित है ।



Delhi News Agency

News Agency