Search
Sunday 24 April 2016
  • :
  • :

प्रदूषण रहित दीपावली का संकल्प

प्रदूषण रहित दीपावली का संकल्प
 लखीमपुर खीरी- आज, नगर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल यू० डी० चिल्ड्रेनस एकेडमी में बच्चों ने कक्ष सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया, इस प्रतियोगिता में बच्चों को विषय प्रदूषण रहित दीपावली पर अपनी-अपनी कक्षाएं सजानी थीं,
बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देने के लिए उनको 7 ग्रुप्स में बाँटा गया था तथा हर ग्रुप से एक विजेता एवं एक उपविजेता का निर्धारण होना था .हर कक्षा में सभी बच्चों एवं उनके कक्षाध्यापकों में गजब का उत्साह दिखा और हर एक बच्चा अपने ग्रुप में प्रथम आने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहा था.छोटी कक्षाओं में बच्चों ने अपने नन्ने मुन्ने हाथों से रंगोली में रंग डाले, रंगीन कागजों से मनमोहक कलाकृतियाँ बनाई वहीं बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने अपनी कलात्मकता एवं रचनात्मकता का परिचय देते हुए अपने विषय आधारित दर्शनीय रंगोलियाँ बनाने के साथ साथ  खूबसूरत दिए, नाना प्रकार के चार्ट, पेपर लालटेन, वाल हैंगिंग्स, पोस्टर्स, हैण्ड मेड झालरें, भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी के चित्र भी बनाये.
   सात सदस्यीय निर्णायक मंडल ने हर कक्ष में जाकर हर एक कलाकृति को देख व् समझकर उसका मूल्यांकन किया, निर्णायक मंडल में सी० ए० तुहिन गुप्ता, रोहित दीक्षित, अमित पाण्डेय, शिवानी गुप्ता, अंकिता गुप्ता, तबस्सुम व् दुर्गा थीं
निर्णायक मंडल एवं उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के इस सम्मिलित प्रयास को जमकर सराहा तथा विशेष रूप से कक्षा 11 के बच्चों अनंत, हरपिंदर, आस्था, शिवी, हिमांशी, अनुष्का एवं उनके कक्षाध्यापक पी एस मिश्र द्वारा बनाये गए भगवान् गणेश के नए रूप से सभी बहुत प्रभावित दिखे.
प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता एवं प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी अभिभावकों, निर्णायक मंडल, सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया