Search
Tuesday 21 August 2018
  • :
  • :

दिव्यांगजनों के लिए रोज़गार मेले का आयोजन

दिव्यांगजनों के लिए रोज़गार मेले का आयोजन
नई दिल्ली:  सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान द्वारा शारिरीक रुप से अक्षम व्यक्तियों हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया जो दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास पर आधारित रहा। इसमें 250 दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया एवं दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं व मापदण्डों की जानकारी भी प्राप्त की।  मेले में योग्य दिव्यांगजन उम्मीदवारों को उपयुक्त नौकरी की नियुक्ति के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र से 12 प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियां उपस्थित रही एवं उनकी क्षमतानुसार रोज़गार के अवसर प्रदान किए। मेले में मुख्य-अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सचिव श्रीमति शकुन्तला गैम्बलीन ने मेले का उदघाटन किया एवं इस तरह की पहल को समाज में दिव्यागज़नों के सशक्तिकरण, जागरूकता एवं पुनर्वास हेतु बेहतरीन कदम बताते हुए  कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के शक्तिकरण एवं रोजगार हेतु स्वरोजगार किट भी बांटे गये।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमति डोली चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, संस्थान की निदेशक श्रीमति स्मिता जयवंत, उप-निदेशक श्री ललित नारायण आदि उपस्थित रहे।


News Agency